Realme भारत की पहली 5G फोन लॉन्च ।

भारत में Realme ने 5G फोन लॉन्च किया है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज से दो दिवसीय दौरा आज से। #नमस्ते ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में  जोरदार तरीके से स्वागत हुआ।# Namste trump


  ट्रम्प आज अहमदाबाद में आये हुए है और वह पर भाषण दे रहे है।उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच व्यापारिक और राजनीतिक संबधों को मजबूती मिलेगी।
नरेंद्र मोदी के लिए #हाउडी मोदी कैम्पेन चलाया था तो इस बार मोदी जी ने दोस्ती में एक कदम और बढ़ते हुए नमस्ते ट्रम्प बोला है। ट्रम्प अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए हुए है। जहाँ वो व्यपारिकऔर रक्षा संबंधित समझौते पर बात करने आये हुए है तो साथ ही भारत दर्शन परिवार के साथ करेंगे।जिसमे दिल्ली अहमदाबाद और आगरा के ताजमहल मुख्य स्थान है।

मोटेरा स्टेडियम का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उदघाटन किया।

डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत की तैयारी काफी दिनों से जोरदार तरीके से चल रही थी। नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की दोत्ती में एक और मिसाल जुड़ गई। हाउडी मोदी के नाम से मेरिक में कैम्पेन चला था । इस बार नमस्ते ट्रम्प के नाम से चल है।

नही थम रहा है सी ए ए का विरोध।हिंसा की खबरें।


देश भर में CAA विरोध चल रहा हैं और हर जगह छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही है। लगभग हर प्रदेश में सी ए ए का विरोध जताया जा रहा है। चेन्नई पटना हैदराबाद बेंगलुरू में विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रशासन ने विरोध को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए उचित व्यवस्था किया है।  आज दिल्ली में कुछ हिंसा की खबरें आयी ।  थमने 

ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।

असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पहले भी कई बार विवादित बयान आते रहे हैं। एक बार फिर से इस प्रकार की घटना दमन आयी है जब ओवैसी मंच पर पहुचे ही थे कि अचानक एक अमूल्या लिओने नाम की लड़की हाथ मे माइक लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। असदुद्दीन ओवैसी के काफी प्रयास के बाद भी उसने माइक नही छोड़ा। बाद में वह के पुलिस अधिकारियों ने माइक छीनने का प्रयास किया तो उसने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये।

उस लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर FIR दर्ज कर लिया गया है।

अफवाह साबित हुई सोनभद्र में सोने का बड़ा भण्डार मिलने की खबर।

क्या सच में 3000 टन सोना दबा है सोनभद्र के सोने के खान में।


सोनभद्र (Sonbhadra) में सोने की खान तो मिली तो है पर जियोलोजीकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई)के निदेशक डॉ. जी.एस. तिवारी ने कहा है कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई के अनुसार सही नही है। सोन पहाड़ी में लगभग 2900 टन  सोना मिला हैं और हरदिया में 600 टन सोना मिला है। जिसकी कीमत 12 लाख करोड़ बताई जा रही है जबकि जीएसआई ने इससे मना किया है। उनकी तरफ से कहा जा रहा है कि 52806 टन  सोनेे के अयस्क मिले हैं। जिससे की सिर्फ 3.03ग्राम पर किलोग्राम सोना निकाल सकते हैं।


 कहा जा रहा है वहाँ यूरेनियम की भी संभावना हो सकती है जिसका सर्वेक्षण हेलीकॉप्टर के द्वारा और आधुनिक यंत्रो के द्वारा हो रहा है।
 सोनभद्र के जिलाधिकारी से भू सर्वेक्षण के रिपोर्ट मांगी गई है। उसे देखने बाद ही कुछ फैसला लिया जायेगा।

हँलांकि ये ज्ञात नही हुआ हैं की कितना और सोनभद्र में सोना खान में छिपा हुआ है। सर्वेक्षण जारी है।

कैलाश खेर डोनाल्ड  ट्रम्प  और उनकी बेटी के लिए कौन सा गाना गाएंगे।


कैसा होगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भारत दौरे का रोड मैप।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दो दिवसीय भारत दौरा 24 फरवरी को शुरू हो रहा है। 




डोनाल्ड ट्रम्प का अहमदाबादमें स्वागत समारोह में आव भगत होगा। झा वो विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का अनावरण करेंगें। वह पर उनके स्वागत के लिए फूलो प्रधानमंत्री मोदी और अमिरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी । जिसमें व्यापार और कश्मीर मामले पर वार्तालाप होने की संभावना होगी।

उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र में 3000 टन का सोना मिला।

उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र में 3000 टन का सोना मिलने की अफवाह।    

 

सोने को देख कर किसकी आंखे नही चौधिया जाती है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के जिले में मिला अब तक का सबसे बड़ा सोने का भंडार । सोन पहाड़ी में लगभग 2900 टन  सोना मिला हैं और हार्डिया में 600 टन सोना मिला है। जिसकी कीमत 12 लाख करोड़ बताई जा रही है। भारत के पास अब तक जितना भंडार है उससे 5 गुना ज्यादा सोनभद्र में मिला है। विश्व में भारत सोने के भंडार के मामले में नौवे स्थान पर है। हेलकॉप्टर कि मदद से सोने के भंडार का अनुमान लगाया जा रहा है और निरिक्षण किया जा रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था इससे काफी मजबूत हो जाएगी। सोने के खनन का काम 20 साल से चल रहा है।



डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत समारोह में कैलाश खेर कौन से गीत गायेंगे। कौन से 3 गाने गाने वाले है कैलाश खेर।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फ़रवरी को अहमदाबाद आने वाले है। 

 कौन से 3 गाने गाने वाले है कैलाश खेर।



उनके स्वागत में मोटरा स्टेडियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। मोटर स्टेडियम का अनावरण बि डोनाल्ड टर्म के हाथों होगा । भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत में कोई कमी नही रखना चाहते । इसके लिए उन्होंने सजावट तो बहुत शानदार किया है । साथ मे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के मनोरंजन का भी भरपूर व्यवस्था किया है। देश के जाने माने गायक कैलाश खेर को स्वागत समारोह में गाने का बागडोर सौंपा है।

 कैलाश खेर अपने प्रसिद्ध गीत और अपनी सुरीली आवाज से ट्रम्प को मंत्र मुग्ध करने का प्रयास करेंगे और सफल भी रहेंगे इसमें थोड़ा भी संदेह नही है। 'अघड़ बम बबम , बम बम बबम ' और 'कौन है वो कौन है कहा से वो आया' गाएंगे। शिवतांडव स्त्रोत्तम के तान भी छेड़ेंगें जो उन्होंने बाहुबली मूवी में  गाया था।हालांकि ये तय नही है कि वो कितने गाने गाएंगे लेकिन कम से कम 3 गाने तो गाएंगे ही। उम्मीद है ट्रम्प को भारतीय संगीत पसंद आये।




सिक्ख धर्म की उत्तपत्ति ही हिन्दू धर्म को मुसलमानो से बचाने के लिए हुआ। एक बात सोचने वाली है , जहाँ सभी पहले हिन्दू थे हालांकि हम लोग अपने को तब हिन्दू नही बोलते थे, ये दुसरो के द्वारा दिया हुआ है, आज इतनी संख्या में मुसलमान कहा से आ गए, ऐसा तो है नही की ये सारे लोग बाहर से आये और यही बस गए । इनके धर्म मे अपने धर्म का प्रचार प्रसार करना वाजिब बताया गया है। और जो इनके धर्म का नही है वो काफिर है। अभी बांग्लादेश और पाकिस्तान का उदाहरण देख लीजिए आये दिन किसी की लड़की उठा कर धर्म परिवर्तन कर दिया ऐसा समाचार आता रहता हैं , तो आपको क्या लगता है , शांति के दूत तैमूर, औरंगजेब, अक़बर इन कामो में पीछे रहेंगे। तो इतना पता ही होना चाहिए कम से कम सिक्ख धर्म का इतिहास तो पता ही होना चाहिए।

किस वजह से राजनीतिक दल प्रतीकों का प्रयोगकिया जाता है?

मेरे विचार से पहले की जनता कम शिक्षित थे , शब्दों के पहचानने में असुविधा होने की वजह से राजनीतिक दल प्रतीकों का प्रयोग किया जाता था ताकि जनता को अपना प्रत्याशी चुनने में सरलता हो।

केजरीवाल के जीत का कारण क्या है। किस वजह से केजरीवाल दिल्ली के दुबारा मुख्यमंत्री बनने वाले है।

केजरीवाल के जीत केजरीवाल के जीत का कारण का कारण

  1. महिलाओं के लिए बस के किराये में छूट , जिससे 80% महिलाएं इनके पक्ष में आ गयी।
  2. बिजली और पानी के दरों में छूट जिससे जनता को सीधे अपना लाभ दिखाई देता है।
  3. CAA का विरोध , इससे बिना इस कानून को समझे एक अलग असंतोष का माहौल बना ।जिससे आम जनता ज्यादा गुमराह हुई।
  4. मुसलमानो का एकजुट होना , चूँकि ये कहने की बात नही है कि मुसलमान वोटर भाजपा से दूरी बनाए रहते है , और उसके विरोध में हमेशा से ही वोटिंग करते है। इस बार अयोध्या, 370, CAA , भले ही दिल्ली की राजनीति पर न दिखता हो पर देश के हर प्रदेश मुसलमानों के ऊपर इसका प्रभाव अवश्य ही पड़ा, जिसका कुंठा चुनाव में दिखा।
  5. भाजपा का कमजोर चेहरा , मनोज तिवारी की जगह पर दमदार और अनुभवी नेता की जरूरत थी। मनोज तिवारी उतने प्रभावशाली और अनुभवी नही है।

  1. जमीनी स्तर पर ऐसा कार्य जिससे जनता को तुरंत लाभ मिले और दिखाई दे। जैसे सरकारी स्कूल , मोहल्ला क्लीनिक।

भरत ने सीएए में केवल मुस्लिमों को ही क्यों शामिल नहीं किया?

आपके सवाल से ही प्रतीत होता है आप इस कानून से खुश नही है। मैं इस सवाल का जवाब पहले भी दे चुका हूँ, क्योकि CAA में उन लोगो को शामिल किया गया है जो धार्मिक रूप से प्रताड़ित है,और उनको सताने वाले कौन है आप ही बता दीजिए। चूँकि बटवारा तो धर्म के आधार पर किया गया था जिसमे मुसलमानो ने अपनी अलग देश की मांग की थी। फिर उन्हें क्यो शामिल किया जाए आप ही बता दो। घर की खेती थोड़े ही है कि पहले मुझे चाहिए फिर बोलिये मजा नही आ रहा है । दूसरा पहलू ये भी है भारत की अपेक्षा दूसरे देशों की हालत खराब है तो कौन नही चाहेगा वो भारत मे रहे। अरे भाई जब ये कह रहे हो मुसलमान भारत मे सुरक्षित नही तो फिर ये फिर ये क्यो पूछ रहे हो मुसलमान क्यो नही है CAA में। और भी बहुत सारे कारण है , पर बहुत लंबा हो जाएगा जवाब। अगर और जानने की इच्छा हो तो बताइयेगा जरूर लिखूंगा। धन्यवाद

भारतीय टीम तैयार है न्यूजीलैंड से बदला लेने के लिए।

दूसरे मुकाबले की तैयारी में लगी हुई है भारतीय टीम ।
पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाहर होने के बाद, के एल राहुल और कप्तान विराट कोहली पर जिम्मेदारी ज्यादा होगी। इसमे फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी साथ देंगे । पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल करेंगे । गेंदबाजी में पहले मुकाबले में कुछ खास नही कर पाने वाली इस बार जसप्रीत बुमराह और शमी को शुरुआत में ही झटका देना होगा तभी पर पाने में सफल होंगे। रोस टेलर तो सांस लेने के लिए भी तैयार नही है और फुल फॉर्म में चल रहे है, और किसी भी की बख्शने के मूड में नही दिख रहे है। देखते है कल के मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता हैं।

अंडर-19 वर्ड कप में भारतीय टीम की राह आसान नही।

अंडर-19 विश्व कप में भारत का मुकाबला बंगलादेश से होगा। अभी तक भारत और बंगलादेश ने अपने सारे मुकाबले जीते है। भारत ने अपने चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर
जबकि बंगलादेश ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी है। इनके बीच फाइनल मुकाबला रविवार के दिन खेला जाएगा।

उर्दू में लिखे नामों को संस्कृत में बदल कर अमित शाह देश में कौन सा विकास करना चाहते हैं ?

निश्चित तौर पर नाम बदलने का विकास से कोई संबंध नही है। इसके दो कारण हो सकते है। पहला भारतीय संस्कृति बहुत पुरानी है और ये अपनी संस्कृति को सम्मान देने का तरीका है बहुत सारी भाषाएँ जो संस्कृत से उपजी है या जिसमे संस्कृत भाषा से शब्द लिए गए है और विकसित हो रहे है परंतु संस्कृत को लगभग सभी लोग भूल गए है भारतीय संस्कृति की मूल भाषा संस्कृत ही है जिससे सारी भाषाएँ निकली है।
दूसरा कारण वो अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए कर सकते है।

Dil se bura lagta hai fame youtuber Devraj dead in an accident.

 Youtuber Devraj Patel is no more among us. This sad news is comes from many social media platforms. After an accident with a truck he was b...