कोरोना वायरस की वजह से सरकारी ऑफिस, स्कूल, और बैंक के बंद होने की खबर।
इराक में 611 लोग की मौत स्पेन में भी लगो के मरने की खबर है, अब तक संक्रमित लोगो की संख्या 108 तक पहुच चुकी है , 2 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। जिसमे से 1 दिल्ली का और 1 केरल का है। कोरोना का असर छोटे शहरों में भी दिख रहा है। अमृतसर में हवन का आयोजन किया गया। ac कोच में कम्बल और पर्दा हटा दिया गया है। बिगर में आबि तक कोई मामला सामने नही आया है। सारी दुनिया मे इस वायरस की वजह से कोहराम मच हुआ है। पर भारत मे इसकी तैयारी को देखकर विदेशो में बि इसकी तैयारी का बड़ाई की गई है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को सम्बोधित किया
प्रधानमंत्री ने कहा अफवाहों पर ध्यान न दे , क्या कहना है कैसे रहना है किसे हुआ है किसे नही हुआ है इसके लिए डॉक्टर की सलाह ले खुद ही डॉक्टर ने बन जाये।ईरान से 236 लगो वापस लाया गया जिन्हें अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा। वहां से लाये गये 106 लोग को जांच के बाद दिल्ली से उनके घर भेज दिया गया। स्पेन से भी अपने देश के लोगो को बुला लिया गया है और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।दिल्ली में लाजपत नगर , राजीव चौक के बाजार में बिल्कुल सुनसान पीडीए हुआ हुआ है। पटना के संजय गाँधी चिड़ियाघर को बंद किया गया।मॉल बाजार और थियेटर रेस्तरां को बंद किया जा रहा है। 108 में से अब तक पीड़ित 2 मौत 11 स्वस्थ और 95 अभी भी सक्रिय है। तेलंगाना में 3, उत्तर प्रदेश में 11 राजस्थान में सबसे ज्यादा 31 संक्रमित महाराष्ट्र से है।
विदेशो से आने वाली फ्लाइट सेवा बैंड कर दी गयीं है। और भारत के सीमा से सटे पड़ोसी देशों की सीमा भी बंद हो की गई है। नेपाल, बांग्लादेश, भूटान की सीमाओं को बंद किया जा चुका है। और करतारसिंह कॉरिडोर को भी बंद किया गया है। पर्यटन स्थलों पर भीड़ में काफी कमी हो गयी है। नरेंद्र मोदी saarc देशों की सम्मेलन में संबोधित कर रहे है और बोला है कि हम एक बहुत बड़ी समस्या का सामना कर रहे है। हमे इससे चौकन्ना रहने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment