corona #COVID-19 का क़हर अभी भी जारी। WHO ने विश्व महामारी घोषित की।

कोरोना ने पूरी दुनिया मे दहशत मचाया। 7500 लोगों की मौत।


#Corona virus 162 देशो में असर है। वायरस का हमला आबि तक जारी है। 7000 से ज्यादा लोग इस वारस के कारण मर चुके है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बताया कि  अमेरिका में कोरोना के टीके का डेवलोपमेन्ट की शुरुआत किया। 43 की जेनिफर हेलर के    ऊपर कोरोना वायरस का परीक्षण किया जाएगा। जेनिफर हेलर के बाद बाकी लोगो पर इसका mrna123.  CEPI इसमे मदद कर रहा है। रट्रोविराल ड्रग । भारतीय बायोलॉजिस्ट उस   कम्पनी की मदद करेगा। वैक्सीन के सफल होने का दावा तो नही किया जा सकता है । वेक्सीन कि परीक्षण में 45 दिन लगेंगे । 3326 लोग अब तक चीन में मारे जा चुके हैं। कई ऐसे वैक्सीन है जो COVID19 में उपयोग कर सकते है। कोरोना वायरस इसलिए ज्यादा खतरनाक है क्योंकि आम लोग इसके बारे में काम लोग जानते है। कोरोना 4 चारणों में फैलता हैं। बाहर के देशों से संक्रमण, दूसरा स्थानीय तौर पर फैलता है। तीसरे चरण में केस अचानक के बढ़ जाते हैं और चौथे चरण में एक महामारी का रूप ले लेता है।

COVID19  से बचने के लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है। 

सबको अपनी सामाजिक जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी अगर किसी को सर्दी जुकाम  हो तो उसे बाहर नही जाना चाहिए और सरकार से रूरन्त सम्पर्क करना चाहिये।इसके लिए मुम्बई और पटना में था गुरुग्राम के  लेमन ट्री , रेड फोक्स , सहित कई प्राइवेट होटल को सरकार ने निर्देश दिए है corentine कैम्प बनाने के लिए।
भारत मे 3 लोगो की मौत। कोरोना से नए मरीजो की संख्या हर रोज बढ़ रही है। आज 138 मरीज तक ये संख्या पहुच चुकी है। सबसे ज्यादा मुम्बई में इसके संक्रमित लोग है।
Dtc की बस बन्द कर दी गयी है। ज्यादातर पर्यटक स्थल बैंडबंद हो गया है।लाल किला , कुतुब मिनार ,वैष्णव देवी में विदेशी पर्यटकों के लिए रोक लगा दी गयी है। जिम कार्बेट  पार्क बनद किया जा चुका है। सारे बड़े समारोह स्थगित किये जा चके है।

No comments:

Post a Comment

Dil se bura lagta hai fame youtuber Devraj dead in an accident.

 Youtuber Devraj Patel is no more among us. This sad news is comes from many social media platforms. After an accident with a truck he was b...